हाथापाई को लेकर 'बिग बॉस 17' से बाहर हुए यूट्यूबर सनी आर्या ने कहा, 'वह एक सामान्य धक्का था'
मुंबई, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। बिग बॉस 17 से यूट्यूबर सनी आर्या उर्फ तहलका को बाहर कर दिया गया है। उन्हें घर के सदस्य अनुराग कुमार के साथ विवाद के बाद घर से जाने को कहा गया। वहीं इस बारे में सनी आर्या का कहना है कि यह एक "सामान्य धक्का"था। साथ ही कहा कि वह शो में माैजूद अपने दोस्त अरुण महशेट्टी को याद कर रहे हैं।