रेड सी फिल्म फेस्ट में रणवीर सिंह ने जॉनी डेप को बताया 'स्क्रीन आइडल'
मुंबई, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। रेड सी इंटरनेशनल फेस्टिवल में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को एक्ट्रेस शेरोन स्टोन द्वारा प्रतिष्ठित युसर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने जॉनी डेप को अपना "स्क्रीन आइडल" बताया और उन्हें "ट्रांसफॉर्मेशन का मास्टर" करार दिया।