'जहान-ए खुसरो' में पीएम मोदी के संदेश पर सैयद अफसर अली निजामी ने कहा, 'प्रधानमंत्री अच्छा काम कर रहे'
नई दिल्ली, 2 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (28 फरवरी 2025) को दिल्ली के सुंदर नर्सरी में आयोजित सूफी संगीत समारोह 'जहान-ए-खुसरो 2025' में हिस्सा लिया था। पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह कमेटी के चेयरमैन सैयद अफसर अली निजामी ने रविवार को बयान दिया है। इसके अलावा उन्होंने दरगाह कमेटी की ओर से तकरीबन ढाई हजार रोजेदारों के लिए रोजा इफ्तारी के प्रबंध पर बयान दिया।