ओला के भाविश ने की वर्क कल्चर पर मस्क की नकल, कर्मचारियों से मांगा वीकली अपडेट
नई दिल्ली, 4 मार्च (आईएएनएस)। अरबपति एलन मस्क द्वारा हाल ही में यूएस फेडरल कर्मचारियों को उनके काम का वीकली रिपोर्ट कार्ड भेजने के आदेश की नकल करते हुए, ओला के संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने भी अपनी कंपनियों के कर्मचारियों को अपनी उपलब्धियों का डिटेल्स देते हुए वीकली रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है।