एम्स दिल्ली से लेकर आईसीएमआर तक, करोड़ों भारतीयों को परेशान कर रहा डेटा उल्लंघन
नई दिल्ली, 12 नवंबर (आईएएनएस)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली पर पिछले साल बड़े पैमाने पर रैंसमवेयर हमले से इसके केंद्रीकृत रिकॉर्ड और अन्य अस्पताल सेवाओं को नुकसान पहुंचा था। अब कथित तौर पर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) का डेटा लीक हुआ है। कम से कम 81.5 करोड़ भारतीयों की निजी जानकारी उजागर करने वाले हैकर्स हमेशा साइबर सुरक्षा एजेंसियों से एक कदम आगे रहे हैं।