पीयूष गोयल ने टेस्ला फैक्ट्री का किया दौरा, अस्वस्थ मस्क ने उनसे नहीं मिल पाने के लिए मांगी माफी
नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने कैलिफोर्निया के फ़्रेमोंट में टेस्ला की अत्याधुनिक विनिर्माण केंद्र का दौरा किया, ऐसे समय में जब केंद्र कथित तौर पर एलन मस्क द्वारा संचालित इलेक्ट्रिक कार कंपनी से आयातित इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए कीमत कम करने के लिए अनुरोध पर विचार कर रहा है।