भारत में दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही डेवलपर्स की संख्या: गिटहब
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। माइक्रोसॉफ्ट के डेवलपर प्लेटफॉर्म गिटहब सीईओ थॉमस डोहम्के की ओर से बुधवार को कहा गया कि भारत में डेवलपर्स की आबादी दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही है।