चुनिंदा देशों में एंड्रॉइड फोन के लिए आईमैसेज जारी कर रहा नथिंग
सैन फ्रांसिस्को, 15 नवंबर (आईएएनएस)। वैश्विक उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड नथिंग ने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म सनबर्ड द्वारा संचालित एक नए "नथिंग चैट्स" ऐप के माध्यम से फोन (2) में आईमैसेज कार्यक्षमता जोड़ी है।