चालू वित्त वर्ष में एलआईसी का नया प्रीमियम 22.5 प्रतिशत बढ़कर 1.33 लाख करोड़ रुपये हुआ
नई दिल्ली, 11 नवंबर (आईएएनएस)। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने वित्त वर्ष 2025 के पहले सात महीनों के दौरान नए व्यवसाय प्रीमियम में 22.52 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, नया व्यवसाय प्रीमियम पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,08,289.78 करोड़ रुपये की तुलना में 1,32,680.98 करोड़ रुपये है।