शोधकर्ताओं ने आईफोन हमलों में योगदान देने वाले एप्पल के एसओसी में खामी ढूंढी
नई दिल्ली, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। शोधकर्ताओं की एक टीम ने चिप या एसओसी पर एप्पल सिस्टम में कमजोरियों की खोज की है, जिसने हाल के आईफोन हमलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसे ऑपरेशन ट्राइएंगुलेशन के रूप में जाना जाता है, जिससे हमलावरों को आईओएस 16.6 तक के आईओएस वर्जन पर चलने वाले आईफोन पर हार्डवेयर-आधारित मेमोरी सुरक्षा को बायपास करने की इजाजत मिलती है।