इनमोबी ने 125 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की बनाई योजना
नई दिल्ली, 11 जनवरी (आईएएनएस)। सॉफ्टबैंक समर्थित मोबाइल विज्ञापन दिग्गज इनमोबी नौकरी में कटौती के दूसरे दौर में अपने 2,500 के वैश्विक कार्यबल में से 125 कर्मचारियों को निकालने की योजना बना रही है।