लगातार दो सत्रों की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार की दमदार वापसी, सेंसेक्स 535 अंक चढ़ा
मुंबई, 28 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का कारोबारी सत्र मुनाफे वाला रहा। बाजार लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद तेजी के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 535 अंक या 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 75,901 और निफ्टी 128 अंक या 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,957 पर था।