आईटीयू-डब्ल्यूटीएसए रोबोटिक्स चैलेंज,11 राज्यों के छात्रों ने लिया भाग
नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू)-विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा (आईटीयू-डब्ल्यूटीएसए 2024) में रोबोटिक्स चैलेंज में 11 राज्यों के छात्रों ने भाग लिया।