अप्रैल-नवंबर में भारत का शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह बढ़कर 12.1 लाख करोड़ रुपये
नई दिल्ली, 12 नवंबर (आईएएनएस) । केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के दौरान 1 अप्रैल से 10 नवंबर तक भारत का शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 15.4 प्रतिशत बढ़कर 12.1 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसमें कॉर्पोरेट कर और व्यक्तिगत आयकर शामिल हैं।