भारतीय क्लीनटेक प्रमुख अटेरो ने जीएचजी उत्सर्जन सत्यापन के लिए हासिल की वैश्विक मान्यता
नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। अग्रणी क्लीनटेक कंपनी अटेरो ने गुरुवार को कहा कि उसने ‘ग्रीनहाउस गैस (जीएचजी) उत्सर्जन सत्यापन के लिए आईएसओ 14064 प्रमाणन’ हासिल कर लिया है। इससे यह ई-कचरा रीसाइक्लिंग उद्योग में यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है।