आईसीआरए ने इंडियन टेलीकॉम टावर इंडस्ट्री के आउटलुक को 'नेगेटिव' से 'स्टेबल' किया
नई दिल्ली, 19 मई (आईएएनएस)। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी आईसीआरए ने सोमवार को ग्राहकों से अच्छी कलेक्शन और बकाया भुगतान की प्राप्ति को देखते हुए इंडियन टेलीकॉम टावर इंडस्ट्री के आउटलुक को रिवाइज कर 'नेगेटिव' से 'स्टेबल' कर दिया है।