वैश्विक ऊर्जा सुरक्षा में जीवाश्म ईंधन की भूमिका रणनीतिक होती जा रही है: दोहा फोरम में इगोर सेचिन ने कहा
दोहा, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। रोसनेफ्ट के सीईओ इगोर सेचिन ने कतर की राजधानी दोहा में 7-8 दिसंबर को आयोजित XXII दोहा फोरम में "संघर्षों के आर्थिक पहलू" विषय पर भाषण दिया। उनका यह भाषण फोरम के सबसे बड़े मंच अल दफना हॉल में हुआ, जिसमें लगभग 1400 लोग बैठ सकते हैं। उनकी प्रस्तुति के दौरान हॉल पूरी तरह भरा हुआ था।