भारतीय स्टार्टअप ने इस साल जनवरी-अक्टूबर के दौरान 9.2 बिलियन डॉलर की वीसी फंडिंग जुटाई: रिपोर्ट
नई दिल्ली, 29 नवंबर (आईएएनएस)। भारत में इस साल जनवरी-अक्टूबर तक की अवधि में लगभग 984 वेंचर कैपिटल (वीसी) फंडिंग सौदों की घोषणा की गई। शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार, इस अवधि के दौरान इन सौदों का कुल घोषित फंडिंग मूल्य सालाना आधार पर 44.4 प्रतिशत बढ़कर 9.2 बिलियन डॉलर हो गया।