भारत में हर साल खुल रहे 30 मिलियन नए डीमैट खाते, हर 4 में से एक महिला निवेशक
नई दिल्ली, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। एसबीआई रिसर्च ने सोमवार को कहा कि भारत में 2021 से हर साल कम से कम 30 मिलियन नए डीमैट खाते खुल रहे हैं और लगभग हर चार में से एक अब महिला निवेशक है। यह बचत के वित्तीयकरण के चैनल के रूप में पूंजी बाजार का उपयोग करने के बढ़ते प्रचलन को दर्शाता है।