प्रिस्टीन केयर में शीर्ष पदों पर हो रहे रेजिग्नेशन, फंडिंग की कमी से जूझ रही कंपनी
नई दिल्ली, 13 फरवरी (आईएएनएस)। हेल्थ-टेक यूनिकॉर्न प्रिस्टीन केयर में शीर्ष पदों पर रेजिग्नेशन हो रहे हैं। इसके साथ ही कंपनी फंडिंग की कमी से जूझ रही है और लागत को कम करने के उपाय कर रही है।