असम में 'विदेशी' घोषित किए गए लोगों को अदालतों, न्यायाधिकरण ने आशा प्रदान की
गुवाहाटी, 12 नवंबर (आईएएनएस)। डिटेंशन कैंप असम में कई व्यक्तियों के लिए एक डरावना सपना है, जिन्हें न्यायाधिकरणों द्वारा विदेशी घोषित किया गया था, लेकिन उनमें से कई बाद में अदालतों में या विदेशी न्यायाधिकरण में अपील करके अपनी भारतीय नागरिकता साबित करने में सफल रहे।