शुरुआत शैलपुत्री से, यह एक मंत्र दिला देगा नवरात्रि की नौ देवियों का दर्शन
नई दिल्ली, 20 सितंबर (आईएएनएस)। नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा के साथ यदि आप यह श्लोक पढ़ते हैं, तो देवी के सभी नौ रूपों का ध्यान स्वतः हो जाता है। यह श्लोक केवल नामों का संकलन नहीं, बल्कि शक्ति की यात्रा की झलक है – प्रथम से लेकर सिद्धि तक!