विंध्य क्षेत्र में जारी बड़े प्रोजेक्ट्स की लगातार मॉनिटरिंग की प्रक्रिया को सुदृढ़ करने पर जोर
लखनऊ, 11 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के विंध्याचल क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति देने का मार्ग सरकार ने प्रशस्त कर दिया है। विंध्य डिविजन में अब तक 50 लाख रुपए से ज्यादा की लागत वाले 73 प्रोजेक्ट्स को निर्धारित समयावधि में पूरा कर लिया गया है।