उपचुनाव में दलित वोटों के खिसकने से बढ़ी भाजपा की चिंता, सहेजने में जुटी पार्टी
लखनऊ, 14 सितंबर (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव से पहले घोसी में हुए उपचुनाव में दलित वोट मनमुताबिक न मिलने से भाजपा की चिंता बढ़ने लगी है। इस वोट बैंक को दुरुस्त करने के लिए पार्टी बड़े बृहद स्तर पर तैयारी कर रही है।