कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले सीएजी अधिकारियों के तबादले के लिए सरकार की आलोचना की
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस ने शनिवार को भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर संस्थानों का गला घोंटने की आदत डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक (सीएजी) के अधिकारियों का तबादला किया गया।