बिहार में दारोगा के कुचलने पर शिक्षा मंत्री का हैरान करने वाला बयान, चिराग ने सरकार पर साधा निशाना
पटना, 14 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के जमुई जिले में रेत से भरे एक ट्रैक्टर से दारोगा को कुचल दिया गया, इससे उसकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने अजीबो-गरीब बयान देते हुए कहा कि क्या ऐसी घटना पहली बार हुई है। वहीं, जमुई के सांसद और लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने सरकार पर निशाना साधा है।