मध्य प्रदेश में हनुमान जी पर सियासी 'महाभारत', कांग्रेस ने करवाया खास यज्ञ
भोपाल, 29 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में स्थापित हनुमान जी की सौ फुट से ज्यादा उंची प्रतिमा के निर्माण पर सियासी संग्राम छिड़ गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिमा के काफी पहले से स्थापित होने का जिक्र क्या किया, कांग्रेस हमलावर हो गई।