संसद के विशेष सत्र से पहले अस्पष्ट एजेंडे, ममता की अनुपस्थिति और अडानी पर जेपीसी से जूझ रही टीएमसी
कोलकाता, 16 सितंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' के महत्वपूर्ण घटकों में से एक तृणमूल कांग्रेस को इस बात का कोई अंदाज़ा नहीं है कि 18 से 22 सितंबर तक होने वाले संसद के विशेष सत्र में क्या होने जा रहा है।