एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में पीएम मोदी के डबल एआई वाले बयान के पक्ष में उतरे यूट्यूबर कहा, अगले 100 साल भारत के
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीटीवी वर्ल्ड समिट के मंच से डबल एआई की बात कही। उन्होंने कहा ये डबल एआई का दौर है। भारत के पास दूसरा एआई भी है। प्रधानमंत्री ने इसे एस्पिरेशनल इंडिया का नाम दिया। इस पर इस समिट में भाग लेने आए यूट्यूबर पुष्कर राज ठाकुर ने आईएएनएस से बात करते हुए पीएम मोदी की बातों की सराहना की।