दिल्ली की जनता कांग्रेस को उम्मीद की नजरों से देख रही है : रागिनी नायक
नई दिल्ली, 5 फरवरी (आईएएनएस)। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। आम से लेकर खास लोग मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इसके साथ ही, अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर भी पोस्ट कर लोगों से मतदान की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में वजीरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रागिनी नायक माउंट फोर्ट पोलिंग सेंटर पहुंची, जहां उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।