'खालिदा जिया को दिया गया धीमा जहर', बीएनपी स्टैंडिंग कमेटी का बड़ा आरोप
नई दिल्ली, 29 नवंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया के स्वास्थ्य में सुधार की अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। उनके जल्दी ठीक होने के लिए देशभर में दुआओं और प्रार्थनाओं का दौर जारी है। इस बीच बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मिर्जा अब्बास ने शनिवार को बड़ा दावा किया है। मिर्जा अब्बास ने अवामी लीग पर आरोप लगाया है कि उनकी सरकार में जेल में रहने के दौरान खालिदा जिया को ‘स्लो पॉइजनिंग (धीमा जहर)’ दी गई थी।