'आर्या 3' में अपने किरदार 'सूरज' के बारे में इंद्रनील सेनगुप्ता ने की खुलकर बात
मुंबई, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। 'मुल्क', 'डॉक्टर जी', 'ह्यूमन' जैसे प्रोजेक्ट्स में अपनी भूमिकाओं के लिए प्रसिद्ध एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता क्राइम थ्रिलर ड्रामा 'आर्या' सीजन 3 में एक्टिंग के लिए तैयार हैं। उन्होंने अपने किरदार 'सूरज' के बारे में खुलकर बात की।