अथिया शेट्टी ने शेयर की माता-पिता की तस्वीर, 'प्यार और विश्वास की परिभाषा' बताया
मुंबई, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। सुनील शेट्टी और माना शेट्टी ने सोमवार को वैवाहिक जीवन के 41 साल पूरे किए। इस मौके को और खास बनाते हुए बेटी अथिया शेट्टी ने अपने माता-पिता के लिए प्यारी सी शुभकामनाएं दी, और उन्हें 'प्यार की परिभाषा' बताया।