भुवनेश्वर 25 सितंबर से बधिरों के लिए आईडीसीए टी-20 राष्ट्रीय क्रिकेट चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा
भुवनेश्वर, 20 सितंबर (आईएएनएस) भारतीय बधिर क्रिकेट संघ (आईडीसीए) की बधिरों के लिए टी-20 राष्ट्रीय क्रिकेट चैंपियनशिप 25 सितंबर से यहां शुरू होगी, जिसमें 19 टीमें सात दिवसीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।