लाखा सिंह: ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले मुक्केबाज को टैक्सी चलाने के लिए मजबूर होना पड़ा
नई दिल्ली, 1 जनवरी (आईएएनएस)। खेलों की दुनिया में सफलता दौलत और शोहरत एक साथ लाती है। मौजूदा समय में किसी भी खेल के सफल और बड़े खिलाड़ियों की जिंदगी ऐशोआराम से भरपूर है, लेकिन अगर खेलों में बड़ी सफलता न मिल सकी और सरकारी सहयोग न मिला, तो एथलीट की जिंदगी बेहद मुश्किल हो जाती है। इसमें ओलंपिक जैसे वैश्विक मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी भी शामिल होते हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण मुक्केबाज लाखा सिंह रहे हैं।