विजय हजारे ट्रॉफी: शब्बीर का 'सत्ता'! बिहार ने मणिपुर को हराकर एलीट लीग में बनाई जगह
रांची, 6 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार ने विजय हजारे ट्रॉफी प्लेट 2025-26 के फाइनल में मंगलवार को मणिपुर के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ बिहार ने अगले सीजन के लिए एलीट लीग में जगह पक्की कर ली।