साइरस ब्रोचा की कपिल देव से माफ़ी और सुमेधा मल्होत्रा के साथ 'ब्लंटली स्ट्रीमिंग' पॉडकास्ट का मज़ेदार लॉन्च
नई दिल्ली, 9 नवंबर (आईएएनएस)। 90 के दशक से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले मशहूर साइरस ब्रोचा ने नए पॉडकास्ट "ब्लंटली स्ट्रीमिंग" के पहले एपिसोड में अपने मजाकिया अंदाज के लिए एक बार फिर चर्चा में हैं।