रणजीत सिंह : जिन्होंने भारत के गली-कूचों में खेले जाने वाले क्रिकेट को जुनून में बदलने की शुरुआत की
नई दिल्ली, 10 सितंबर (आईएएनएस)। भारत के गली कूचों में खेले जाने वाले क्रिकेट को एक एहसास और धर्म में बदलने की शुरुआत कहां से हुई होगी? जेहन में सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, विराट कोहली जैसे दिग्गजों का नाम आता है। इन खिलाड़ियों को देखकर युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती रही है। लेकिन इन खिलाड़ियों ने इस खेल की शुरुआत नहीं की थी। सब जानते हैं अंग्रेजों ने क्रिकेट की शुरुआत की थी लेकिन 'भारतीय क्रिकेट का पिता' कौन था, जिसके खेलने के निराले अंदाज पर गोरे भी फिदा थे। वह खिलाड़ी जिसने इस खेल में गोरे रंग का तिलिस्म तोड़कर अपनी पहचान बनाई और भारत में हजारों लोगों को क्रिकेट खेलने की प्रेरणा दी। यह थे रणजीत सिंह.....कुमार रणजीत सिंह जिनके ऊपर रणजी ट्रॉफी का नाम पड़ा था।