रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के शतक से भारत ने मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराया
मैनचेस्टर, 27 जुलाई (आईएएनएस)। भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया है। भारतीय टीम पर इस मैच में हार का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने न सिर्फ नाबाद शतक लगाया, बल्कि 203 रन की साझेदारी कर मैच को ड्रॉ करा दिया। ड्रॉ भारत के लिए जीत से कम नहीं है।