तहव्वुर राणा के भारत आने से कई लोगों के चेहरे होंगे बेनकाब : भाजपा सांसद बृजलाल
लखनऊ, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। मुंबई के 26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने पर भाजपा के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी बृजलाल ने इस मोदी सरकार की कूटनीतिक सफलता बताई है। उन्होंने कहा कि राणा से पूछताछ में स्थानीय स्तर पर उसे मदद करने वाले कई लोगों के नाम सामने आएंगे।