झारखंड के कांग्रेस विधायकों ने गठबंधन सरकार के प्रति जताई एकजुटता, नेतृत्व परिवर्तन की स्थिति में मांग सकती है डिप्टी सीएम की कुर्सी
रांची, 3 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड की सत्ता को लेकर मची हलचल के बीच कांग्रेस विधायकों ने राज्य की सरकार के प्रति एकजुटता का संकल्प व्यक्त किया है। बुधवार दोपहर कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की मौजूदगी में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई।