मोदी मैजिक : यूं ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी हैं दमदार, हर किरदार में लगते हैं शानदार
नई दिल्ली, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में कई बार देखने को मिली है। पीएम मोदी किसी भी कार्यक्रम या रैली को संबोधित करने पहुंचते हैं तो देश-दुनिया के लोगों की भारी भीड़ उन्हें न सिर्फ सुनने, बल्कि उनकी एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ती है। इतना ही नहीं, पीएम मोदी किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर भी चर्चा में बने रहते हैं। फिर चाहे उनकी सादगी हो या बच्चों और पशुओं के प्रति प्रेम, चाहे विदेशी दौरा ही क्यों न हो। इसकी बानगी माई गॉव इंडिया पर शेयर किए गए वीडियो में भी दिखती है।