कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई का पाकिस्तान से लिंक, प्रतिनिधिमंडल से हटाया जाए नाम : सीएम सरमा
गुवाहाटी, 17 मई (आईएएनएस)। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस द्वारा सांसद गौरव गोगोई का नाम विदेश जाने वाले सांसदों के प्रतिनिधिमंडल में शामिल करने के लिए भेजने पर कड़ा ऐतराज जताया। केंद्र सरकार ने दुनिया के प्रमुख देशों को आतंकवाद के प्रति भारत के रुख से अवगत कराने और 'ऑपरेशन सिंदूर' की अनिवार्यता बताने के लिए सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विदेश भेजने की घोषणा की है।