परमवीर मनोज : 24 साल की उम्र, पहाड़ सा हौसला, कारगिल में पाक को किया पस्त
नई दिल्ली, 24 जून (आईएएनएस)। अदम्य वीरता, साहस और देशभक्ति की बात होती है तो जेहन में भारत माता के उन सपूतों का ख्याल आता है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर तिरंगे का मान बढ़ाया। उन्हीं में से एक थे कैप्टन मनोज कुमार पांडेय, जिनकी वीरता, साहस और देशभक्ति को देश सलाम करता है।