बर्थडे स्पेशल: सात समंदर पार से आईं एली अवराम, जिन्होंने हिम्मत के बूते सपने किए साकार
नई दिल्ली, 28 जुलाई (आईएएनएस)। एली अवराम हिंदी सिनेमा की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिनकी खूबसूरती, नृत्य कौशल, और दिलकश अदायगी ने दर्शकों का दिल जीता। फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ और टीवी शो ‘बिग बॉस’ ने अभिनेत्री को फेम दिलाया। कुछ फिल्मों में काम भी किया जो भले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाईं लेकिन दर्शकों के दिल में घर कर गईं।