दूरसंचार विभाग ने जागरूक मोबाइल फोन उपभोक्ताओं का जताया आभार, जिन्होंने संचार साथी के जरिए फ्रॉड की दी सूचना
नई दिल्ली, 12 जुलाई (आईएएनएस)। भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की तरफ से फ्रॉड कॉल, फिशिंग कॉल (धोखाधड़ी करने वाले कॉल) और अन्य ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले तरीके को लेकर लगातार ग्राहकों को आगाह किया जाता रहा है। इसके बाद भी धोखाधड़ी की वारदातों में कमी नहीं आ रही है। ऐसे में संचार साथी नाम से एक कार्यक्रम दूरसंचार विभाग की तरफ से चलाया गया है।