सावन का तीसरा सोमवार: शिवालयों में भक्तों की कतार, ‘हर हर महादेव’ से गूंजा परिसर
नई दिल्ली, 28 जुलाई (आईएएनएस)। सावन महीने के तीसरे सोमवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी और ग्रेटर नोएडा के शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए पहुंचे। मंदिर परिसर ‘हर हर महादेव’ के जयघोष से गूंज उठा। मंगला आरती के बाद मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।