मुथूट फिनकॉर्प ने शाहरुख खान के साथ 'बुक माई गोल्ड लोन' कैंपेन शुरू किया
नई दिल्ली, 7 जून (आईएएनएस)। देश में 137 साल पुराने मुथूट पप्पाचन ग्रुप की प्रमुख कंपनी मुथूट फिनकॉर्प लिमिटेड (एमएफएल) ने शुक्रवार को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ अपना 'बुक माई गोल्ड लोन' अभियान (कैंपेन) शुरू किया। मुथूट पप्पाचन ग्रुप को मुथूट ब्लू के नाम से भी जाना जाता है।