ज्यादा देर धूप में रहने से हो सकता है स्किन कैंसर, ये सावधानी है जरूरी
नई दिल्ली, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। हॉलीवुड के बड़े अदाकार हैं जेसन चेम्बर्स। इन दिनों स्किन कैंसर से लड़ाई लड़ रहे हैं। इसकी तस्दीक अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए की। बताया कि मेलेनोमा से जूझ रहे हैं। अपने प्रशंसकों को एक हिदायत भी दी। आखिर मेलेनोमा होता क्या है? कैसे सूरज जो जीवन को रोशन करता है, उससे मिलने वाला विटामिन डी जो हड्डियों के लिए वरदान होता है जान के लिए आफत का सबब बन सकता है? सूर्य की तेज किरणों के संपर्क में आने पर स्किन कैंसर होने का खतरा रहता है। सूर्य की पराबैंगनी किरणें त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं इसलिए सावधानी रखना बेहद जरूरी है।