झारखंड सीआईडी की बड़ी कार्रवाई, 15 हजार म्यूल अकाउंट की पहचान, कई राज्यों में सक्रिय सात आरोपी गिरफ्तार
रांची, 21 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड पुलिस के अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने साइबर क्राइम नेटवर्क के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। विभाग ने ठगी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 15,000 म्यूल बैंक अकाउंट्स की पहचान की है। ऐसे कई अकाउंट्स को ऑपरेट करने वाले सात आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।