भारत दुनिया भर के देशों के लिए एक बड़ा एग्जीबिशन और कॉन्फ्रेंस हब बनने को तैयार: केंद्रीय मंत्री

IANS | May 3, 2025 10:57 AM

नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत दुनिया भर के देशों के लिए मीटिंग्स, इंसेंटिव्स, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन (एमआईसीई) कैपिटल के रूप में उभरने के लिए तैयार है।

‘वेव्स बाजार’ ने शुरुआती छत्तीस घंटों में कमाए 250 करोड़

IANS | May 3, 2025 10:43 AM

मुंबई, 3 मई (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने ‘वेव्स 2025’ समिट से हुई कमाई का आंकड़ा पेश किया है। मंत्रालय के मुताबिक ‘वेव्स बाजार’ ने शुरुआती 36 घंटों में 250 करोड़ रुपए से ज्यादा की डील और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय साझेदारियां हासिल की।

आरबीआई पैनल ने कॉल मनी मार्केट का समय बढ़ाकर शाम 7 बजे करने का दिया सुझाव

IANS | May 3, 2025 10:01 AM

मुंबई, 3 मई (आईएएनएस)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा सेटअप एक वर्किंग ग्रुप ने कॉल मनी मार्केट के लिए ट्रेडिंग के घंटे बढ़ाने की सिफारिश की है।

'स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की मदद कर रहा', शिरगांव हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख

IANS | May 3, 2025 9:09 AM

नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)। गोवा के शिरगांव में लैराई देवी जात्रा के दौरान मची भगदड़ में 5 से ज्यादा लोगों की मौत और 30 से अधिक लोगों के घायल होने की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

गर्मी में गर्भवती महिलाओं को विशेष देखभाल की ज़रूरत, विशेषज्ञ ने दी अहम सलाह

IANS | May 2, 2025 11:52 PM

नोएडा, 2 मई (आईएएनएस)। गर्मियों की तपती धूप और बढ़ता तापमान हर किसी के लिए चुनौतीपूर्ण है, लेकिन गर्भवती महिलाओं के लिए यह समय विशेष रूप से सावधानी बरतने का होता है। गर्मी के मौसम में गर्भवती महिलाओं को विशेष देखभाल की ज़रूरत है। इसी संबंध में समाचार एजेंसी आईएएनएस ने नोएडा स्थित सीएचसी भंगेल की सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. मीरा पाठक से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने गर्मी के मौसम में गर्भवती महिलाओं को होने वाली समस्याओं और उनसे बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

रेलवे ने दो नई ट्रेनों के परिचालन का किया फैसला, कार्यकारी निदेशक ने बताई खूबी

IANS | May 2, 2025 11:10 PM

नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस)। भारतीय रेलवे ने दो नई ट्रेनों के परिचालन का फैसला किया है। रेलवे के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस को इसकी जानकारी दी। उन्होंने देश में रेलवे नेटवर्क को बढ़ाने की दिशा में हो रहे कार्यों के बारे में बताया।

सीडब्ल्यूसी की बैठक में जातिगत जनगणना पर मंथन, कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार से पूछे कई सवाल

IANS | May 2, 2025 10:49 PM

नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक शुक्रवार शाम दिल्ली में हुई। बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश, चरणजीत चन्नी, सचिन पायलट और भूपेश बघेल ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

छत्तीसगढ़ : नक्सलवाद छोड़ समाज की मुख्यधारा में लौटे लाभार्थियों ने पीएम मोदी से बात कर जताई खुशी

IANS | May 2, 2025 8:30 PM

सूरजपुर (छत्तीसगढ़), 2 मई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में नक्सलवाद को छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़े लोग सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के ऐसे लाभार्थियों से बात की। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए इन लाभार्थियों ने खुशी जाहिर की।

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 688 बिलियन डॉलर के पार पहुंचा

IANS | May 2, 2025 6:49 PM

मुंबई, 2 मई (आईएएनएस)। आरबीआई के शुक्रवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार आठवें सप्ताह बढ़कर 25 अप्रैल तक 688.13 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है।

इंडियाएआई मिशन और इंटेल इंडिया ने एआई क्षमताओं और कौशल को आगे बढ़ाने के लिए की साझेदारी

IANS | May 2, 2025 6:43 PM

नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस)। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के तहत 'भारत एआई मिशन' ने शुक्रवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) क्षमताओं और कौशल को बढ़ाने के लिए इंटेल इंडिया के साथ सहयोग की घोषणा की।