तेजस्वी का भाजपा पर हमला, 'बिहार वोट चोरी नहीं होने देगा, जनता ही असली मालिक'
मुजफ्फरपुर, 27 अगस्त (आईएएनएस)। राजद नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को भाजपा और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र की जननी से लोकतंत्र को समाप्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग हमेशा देश को दिशा दिखाते रहे हैं और इस बार भी भाजपा के "वोट चोरी" के प्रयास सफल नहीं होंगे।