मुजफ्फरपुर : जीविका दीदियों ने पीएम मोदी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर विपक्ष की कड़ी आलोचना की
मुजफ्फरपुर, 2 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम में जिक्र किया कि विपक्ष ने बिहार में किस तरह अभद्र और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया। पीएम मोदी के संबोधन के बाद मुजफ्फरपुर की महिलाओं ने विपक्ष पर अपना गुस्सा और निराशा व्यक्त की। जीविका दीदीयों ने कहा कि इस तरह के व्यक्तिगत हमले बेहद अपमानजनक हैं।